आयुष्मान ऐप पर कैशलेस कार्ड बनने शुरू + List of Cashless Hospitals

आयुष्मान ऐप पर सभी कर्मचारियों के कैशलेस कार्ड बनने शुरू हो गए है।
1. अपने कैशलेस कार्ड को केवल android app से ही डाउनलोड करें, iphone में यह app नहीं चलती है।
2. ⁠कार्ड के instructions में लिखा है कि dependant के लिए भी यही कार्ड चलेगा तो dependant का कोई अलग कार्ड नहीं बनेगा केवल यही मान्य होगा। यदि कोई अन्य सूचना होगी तो समय समय पर मिल जाएगी।
3. ⁠अभी ये कैशलेस कार्ड हॉस्पिटल में मान्य नहीं है जिसको की अभी कुछ दिन का समय और लग सकता है। जिसकी प्रक्रिया जारी है।
4. आप अपना कैशलेस कार्ड आपकी employee id या फिर family id के ज़रिए ही download कर सकते है।
5. ⁠अगर आपका कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा तो हो सकता है आपके कार्यालय ने hrms पर ppp data submit नहीं किया है अभी जैसे ही वो submit करेगे आपका कार्ड download हो जाएगा। इसके लिए आपके कार्यालय में hrms में check करवा लें।
6. ⁠यह पोर्टल अभी शुरुवाती चरण में है इसमें कुछ ख़ामियाँ भी हो सकती है जो की जल्दी ही ठीक भी हो जायेगी।
7. ⁠इससे जुड़ी और शर्तें व नियम अभी पूर्ण रूप से notify नहीं हुए है जो की जल्दी ही आ जाएगे


App link : Download Ayushman App From Here


List of Cashless Hospitals
Click on the districts to check hospitals list



Comments

Popular Posts